आराधना करू में, तेरी दिन और रात,
क्योंकि तू ही देता है, हर जगह मेरा साथ
जय श्री महाकाल💀
Mahadev Shayari in Hindi
वहीं शून्य है, वही इकाय
जिसके भीतर बसा शिवाय
ना जाने कौन सा विटामिन है,
महाकाल💀 आप में,
जब तक आपका दीदार न कर लें,
कमज़ोरी सी रहती है।
जो हो नही सकता वो मुझे करना है,
भोले🐂 एक मिशाल बनके मुझे मरना है।
बिन आपके क्या है हस्ती हमारी..
साथ ऐसा मुझे दे दो मेरे महाकाल💀 जी..
सज जाए उजड़ी बगिया हमारी…
Mahadev Bhakt Status
एक तू ही था भोले🐂 जो दिल🧡 में समा गया
वरना कोशिश यहां हजारों ने की थी।
Mahadev Bhakt Shayari
🔱महादेव🐂 तेरे डमरू की धुन पागल कर जाती है,
जान ही निकल जाती है,
जब उसे सुबह वो पगली मन्द मन्द बजाती है
Har Har Mahadev
इश्क़ के बाज़ार में,
महाकाल💀 भक्तों की एक अलग ही बस्ती हैं,
मोह माया से दूर इनकी एक,
अलग ही प्रचंड हस्ती हैं
भोले🐂 को चाहने वाला दिल🧡 सख्त कहा ?
जो करे पाप वो शिव🔱 भक्त कहा ?
बड़े से बड़ा तूफान भी मुँह मोड़ लेता है,
जब महाकाल💀 का भक्त,
जय श्री महाकाल💀 बोलता है।