Best Eyes Shayari in Hindi language with Images for your lover, wife, boyfriend and girlfriend. This Romantic Aankhen Shayari will win your lover’s heart and your love will definitely increase. Today’s I have posted here best 2 Line Aankhein Shayari images for whatsapp, instagram and facebook post for increase your love.
आपके लिये यहां लेकर आये है बेस्ट आँखें शायरी वह भी हमारी हिन्दी में चित्र के साथ । हमें आशा है कि यह आँखे शायरी आपके प्यार के आँखों की तारीफ करने में आपकी सहायता होगी । यह Romantic Shayari for Aankhein आपको अपने प्रेमी को इम्प्रेस करने एवं उनको अपने प्यार का अहेसास कराने में काफी मददगार सिद्ध होगा ।
हम यहां भारतशायरी पर आपको बहेतरीन हिन्दी रोमांटिक शायरी मिल जायेगी । आशा है कि, इस भारतीय ब्लोग को आपका प्यार जरूर मिलेगा । तो चलिये बना वक्त गंवाये देखते है आंखे शायरी ।
Romantic Aankhen Shayari in Hindi

देखा🧐 है मेरी नजरों👀 ने
एक रंग छलकते पैमाने🍻 का
यूँ खुलती है आंख😳 किसी की
जैसे खुले दर मैखाने का
तेरी ऑंखें👀 मुझे तब और खूबसूरत👌 लगती हैं
जब इनमे मैं खुद को देख👀 पाता हूँ
सुकून😌 की तलाश 🚶♂️में तुम्हारी आँखों में था हमने
किसे🤷♂️ पता था कम्बखत दिल ❤️का दर्द और मिल जाएगा
ये कहो🤔, वो कौन सी बात ज़ुबाँ तक आते-आते रूक गयी
ये बताओ, उस बात की चुप्पी🤫 से तुम्हारी नज़रें👀 क्यूँ झुक😌 गयी
जब से देखा😎 है तेरी आँखों में झाँककर🧐
कोई भी अच्छा नहीं लगता
तेरे इश्क 💑में ऐसे हुए हैं दीवाने हम
कोई और देखे तुझे तो अच्छा🤨 नहीं लगता
ढूंढते 🚶♂️क्या हो आँखों में कहानी✍️ मेरी
खुद में खोये 🤔रहना तो आदत है पुरानी मेरी

शोर🤫 न कर धड़कन💓 ज़रा, थम जा कुछ पल के लिए
बड़ी मुश्किल😰 से मेरी आखों में उसका ख्वाब आया है
आँख 👀से दूर न हो दिल❤️ से उतर जाएगा
वक़्त🕐 का क्या है गुजरता⌛️ है गुजर जाएगा
Also View : Love Shayari with Images
तेरी आँखों👀 की तौहीन नहीं तो और क्या🤔 है यह
मैंने देखा तेरे चाहने🥰 वाले कल शराब🥃 पी रहे थे
कभी बैठा के सामने पूछेंगे तेरी आँखों👀 से
किसने🤔 सिखाया है इन्हें हर दिल❤️ में उतर जाना
आँखों से आँखें👀 मिला🤝 कर तो देखो
हमारे दिल से💞 दिल लगा कर तो देखो
सारे जहान🏙 की खुशियाँ तेरे दामन में रख देंगे
हमारे प्यार 💑पर ज़रा ऐतबार करके तो देखो

आपने नज़र से नज़र जब मिला🤝 दी
हमारी ज़िन्दगी झूमकर 💃 मुस्कुरा😄 दी
जुबान से तो हम कुछ भी न कह🤫 सके
पर आँखों ने दिल की कहानी✍️ सुना दी
निगाहे👀 बोलती हैं जब जुबा खामोश🤫 रहती है
दिलों💞 की धड़कने💓 ही तब दिलों की बात कहती हैं
एक नजर👀 फेर ले जीने🤗 की इजाजत दे दे
रुठने 😏वाले वो पहली सी मोहब्बत💑 दे दे
Also View : Romantic Shayari
प्यार 💑के फूल🌹 खिलते हैं तेरी मदहोश आंखों में
जहां देखे तू एक नजर🧐 वहां खुशबू बिखर जाए
2 Line Shayari on Eyes

मेरी आँखों👀 में झाँकने🧐 से पहले
जरा सोच🤔 लीजिये ऐ हुजूर
जो हमने पलके😌 झुका ली तो कयामत🔥 होगी
और हमने नजरें मिला ली तो मोहब्बत होगी
खुलते हैं मुझ पे राज कई इस जहान🏙 के
उसकी हसीन 😍आँखों👀 में जब झाँकता🧐 हूँ मैं
महफिल अजीब🙄 है, ना ये मंजर अजीब है
जो उसने चलाया वो खंजर🗡 अजीब है
ना डूबने🏊♀️ देता है, ना उबरने देता है
उसकी आँखों👀 का वो समंदर🌊 अजीब है
Also View : Friendship Shayari, Dosti Shayari
तुम्हारी निगाहें👀 बहुत बोलती हैं
जरा अपनी आँखों पे पलकों के😌 परदे गिरा दो
रात को बड़ी मुश्किल😱 से खुद को सुलाया😴 है मैंने
अपनी आँखों👀 को तेरे ख्वाब का लालच देकर

अगर कुछ सीखना ही है
तो आँखों 🧐को पढ़ना सीख लो
वरना लफ़्ज़ों 👄के मतलब तो
हजारों निकाल✍️ लेते है
अब तक मेरी यादों😴 से मिटाए नहीं मिटता
भीगी हुई इक शाम🌠 का मंज़र तेरी आँखें👀
सामने ना हो तो तरसती हैं ये आँखें👀
बिन तेरे 🙄बहुत बरसती हैं ये आँखें
मेरे लिए🤦♂️ ना सही इनके लिए ही आ जाओ
क्योंकि आपसे बेपनाह प्यार😍 करती हैं ये आँखें
आँखों👀 में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है
इश्क💑 में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है
कोई संभाले मुझे, बहक🙄 रहे है मेरे👣 कदम
वफ़ा👫 में तेरी मर जाने को दिल चाहता है
Also View : Sad Shayari – Heart Touching
कोई आग🔥 जैसे कोहरे में दबी-दबी सी चमके✨
तेरी झिलमिलाती आँखों👀 में अजीब🥴 सा शमा है
दिल नहीं लगता आपको देखे 👀बिना
दिल नहीं लगता आपको सोचे🤔 बिना
आँखें भर 🥺आती हैं ये सोच🤔 कर
कि किस हाल में होंगे आप हमारे बिना
नशीली🙄 आँखों से वो जब हमें देखते हैं
हम घबरा😱 कर आँखें झुका लेते हैं
कौन मिलाये🤝 उनआँखों से आँखे,
सुना है वो आँखों से अपना💑 बना लेते हैं

तेरी सूरत 👩जो भरी रहती है आँखों में सदा👍
अजनबी चेहरे भी पहचाने🤗 से लगते हैं मुझे
हम उस से थोड़ी दूरी🛣 पर हमेशा रुक से जाते हैं
न जाने उस से मिलने👫 का इरादा कैसा लगता है
मैं धीरे धीरे उनका दुश्मन-ए-जाँ बनता जाता हूँ
वो आँखें 👀कितनी क़ातिल हैं वो चेहरा 😊कैसा लगता है
हम नही आते इस डर😱 से तेरी चौखट पर मेरे हमदम👫
सुना है तेरी जादू भरी आँखों👀 का टोना🥳 बडा मशहूर है
Khoobsurat Aankhen Shayari

ऐ समंदर🌊 मैं तुझसे वाकिफ🤨 हूँ
मगर इतना बताता हूँ
वो ऑंखें👀 तुझसे गहरी हैं
जिनका मैं आशिक😍 हूँ
सागर से🌊 गहरी हैं आपकी ये नजरें👀
खुशियों की शहनाई🎺 हैं आपकी ये नजरें
हुस्न का जाम🥂 हैं आपकी ये नजरें
छुपायें कई अरमान आपकी ये नजरें
ले ले न कहीं हमारी जान आपकी ये नजरें
निगाहों👀 से कत्ल कर दे न हो तकलीफ😱 दोनों को
तुझे खंजर🔪 उठाने की मुझे गर्दन झुकाने🙇♂️ की
अदा से😍 देख लो जाता रहे दिल❤️ का
बस इक निगाह पे ठहरा🖐 है फ़ैसला दिल का
बहुत अंदर तक तबाही 🌪मचाता है
वो आँसू😭 जो आँखों से बेह🥺 नहीं पता है
जब भी देखता👀 हूँ मुझसे हरबार नज़रें☺️ चुरा लेती है
मैंने कागज़ ✍️पर भी बना के देखी हैं आँखें उसकी

तेरी आँखों👀 के जादू से तू ख़ुद नहीं है वाकिफ़🤷♂️
ये उसे भी जीना😇 सिखा देती हैं,
जिसे मरने का शौक़ हो
तू नहीं तो ज़िंदगी में क्या🤷♀️ रह जायेगा
दूर तक तन्हाइयों😦 का सिलसिला रह जायेगा
आँखें ताज़ा मंज़रों में खो🤔 जायेंगी मगर
दिल❤️ पुराने मौसमों को ढूंढ़ता रह जायेगा
उल्फ़त में कभी यह हाल🥴 होता है
आँखें हस्ती😄 हैं मगर दिल रोता😭 है
मानते हैं हम जिसे मंज़िल अपनी
हमसफ़र👫 उसका कोई🤷♂️ और होता है
मदहोश🙄 आंखो से वो जब हमें देखते हैं
हम घबरा😳 के अपनी पलके😌 झुका लेते हैं
कैसे मिलाए🤝 हम उन आँखों से आँखें
सुना है वो आँखों से अपना👫 बना लेते हैं

शायरी में जो लिखे✍️ थे लफ़्ज़👄 सारे फीके से थे मेरे
शायरी तो दरअसल तेरी उन आँखों👀 में थी
उधर से चाँद🌚 तुम देखो…इधर से चाँद हम👆 देखें
निगाहें 👀 यूँ टकरायें की दो दिलों💞 की ईद हो जाये
तेरी निगाह👀 में, एक☝️ रंग-ए-अजनबियत था
किस ऐतेबार पे हम खुल के गुफ्तुगू💑 करते
नज़र को नज़र👀 की खबर 🤔ना लगे,
कोई अच्छा 🤗भी हमें इस कदर ना लगे
आपको देखा है बस उस नज़र🤩 से
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे
ख़ुदा 🙏बचाए तेरी खुबसूरत👌 आँखों से
फ़रिश्ता हो तो बहक🙄 जाए आदमी🙎♂️ क्या है
Shayari on Beautiful Eyes
जो सूरुर है तेरी आँखों👀 में वो बात कहां मैखाने🥂 में
बस तू मिल💑 जाए तो फिर क्या रखा है ज़माने में
नजर से नजर मिली🤝 तो दिल❤️ मचल गया
आपके दिल की शमा🔥 में दिल पिघल गया
क्या करें कसूर न हमारा है न दिल का
जो आपको देखा और धड़कना💗 भूल गया
बिना पूछे 🤫ही सुलझ✅ जाती हैं सवालों ❓की गुत्थियाँ
कुछ आँखें👀 इतनी हाज़िर जवाब होती हैं💗
प्यार 💑की दास्तां✍️ जब भी वक्त दोहरायेगा
हमे भी एक शख्स बहुत याद आयेगा
जब उसके साथ🤝 बिताये लम्हें याद आयेंगे
आँखें नम 🥺हो जायेगी, दिल आंसू बहायेगा
नज़र ने नज़र से मुलाक़ात 🤝कर ली
रहे दोनों ✌️ खामोश🤫 पर बात कर ली
मोहब्बत💑 की फिजा को जब खुश पाया
इन आंखों ने रो रो के बरसात 🌧 कर ली
सामने ना हो तो तरसती हैं😰आँखें
याद में तेरी बरसती😭 हैं आँखें👀
मेरे लिए नहीं इनके लिए ही आ जाओ
आपका बेपनाह इंतज़ार⏱ करती हैं आँखें
इकरार में शब्दों की एहमियत नहीं होती
दिल❤️ के जज़्बात की आवाज़🤫 नहीं होती
आँखें👀 बयान कर देती है दिल की दास्तान✍️
मोहब्बत❣️ लफ्जों की मोहताज नहीं होती
आँखों👀 में हया☺️ हो तो
पर्दा दिल का ही काफी👐 है
नहीं तो नक़ाब🎭 से भी होते हैं
इशारे🤨 मोहब्बत💞 के
ना जाने कौन सा🤷♂️ जादू है तेरी बाहों में
शराब🍺 सा नशा है तेरी आँखों👀 में
तेरी तलाश 🤳में तेरे मिलने की आस लिए
दुआऐं🙏 मांगता फिरता हूँ मैं दरगाहों मे
शोर न कर धड़कन💗 ज़रा, थम जा कुछ पल🕖 के लिए
बड़ी मुश्किल😱 से मेरी आखों में उसका ख्वाब😴 आया है
मेरे👄 होठों ने हर बात छुपा🤐 कर रखी थी
आँखों👀 को ये हुनर कभी🤦♂️ आया ही नहीं
नकाब 🎭तो उनका सिर से लेकर पाँव तक था
मगर आँखें👀 बता रही थी कि मोहब्बत ❣️ की शौकीन वो भी थी
बहुत खूबसूरत👌 हैं ये आँखें👀 तुम्हारी
इन्हें बना दो🙌 किस्मत हमारी
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ😃
अगर मिल 🤝जाये मोहब्बत💞 तुम्हारी

आपने नज़र👀 से नज़र जब मिला🤝 दी
हमारी ज़िन्दगी झूमकर💃 मुस्कुरा😆 दी
जुबां से तो हम कुछ भी न कह🤫 सके
पर आँखों ने दिल❣️ की कहानी✍️ सुना दी
Also View : Funny Shayari
हम भटकते 🚶♂️ रहे थे अनजान राहों🛣 में
रात दिन🌗 काट रहे थे यूँ ही बस🤦♂️ आहों में
अब तम्मना हुई है फिर से जीने 🤗की हमे
कुछ तो बात है सनम☺️ तेरी इन निगाहों में
Conclusion
Shayari on Eyes in Hindi के अच्छे कलेक्शन करने एवं उनके कुछ बढ़िया Aankhe Shayari Images बनाने में हमें काफी महेनत हुई है । आशा है कि हमारी यह महेनत आपके लिये मददगार सिद्ध होगी । अगर आपको यह आँखें शायरी पसंद आयी हो तो कृपया इस भारतीय ब्लोग भारतशायरी की मदद के लिये शेयर जरूर करें । धन्यवाद…